फ्लाइट से सफर करने के बदले नियम, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

फ्लाइट से सफर करने के बदले नियम, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

Patna: कोरोना काल में फ्लाइट से सफर करने के नियमों में केंद्र सरकार ने बदलाव किया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए नई एसओपी जारी कर दी है, जिसका ख्याल रखते हुए ही कोई भी यात्री प्लेन से सफर कर पाएंगे.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए जो गाइडलाइन जारी किया है. उसके मुताबिक अब प्लेन में पैसेंजर यात्री पैक्ड फूड का इस्तेमाल कर सकेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने इसपर रोक लगा दी थी. पहले विमान यात्रियों को कुछ खाने की इजाजत नहीं थी. केवल स्वास्थ्य कारणों से स्पेशल केस में ही इजाजत दी गई थी.

केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक ट्रे प्लेट कटलरी डिस्पोजेबल होना चाहिए. हर मील को सर्व करने के बाद क्रू मेंबर को ग्लब्स बदलने होंगे. इसके साथ ही फ्लाइट में एंटरटेनमेंट की इजाजत होगी. हालांकि हर फ्लाइट को उड़ान के बाद शुद्ध (disinfect) करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *