पटना में घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतें बढ़ी, अब देने होंगे इतने रुपये…

पटना में घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतें बढ़ी, अब देने होंगे इतने रुपये…

Patna: राजधानी पटना में घरेलू और व्यसवायिक सिलेंडरों के दामों में वृदि्ध की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 1 रुपये और व्यवसायिक गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत में डेढ़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ हुए दाम आज (1 सितंबर) से लागू कर दिया गया। बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 692.50 रुपये और व्यवसायिक गैस सिलेंडर के लिए 1326 रुपये देने पड़ेंगे।

आपके शहर में सितंबर में ये रहे सिलेंडर के दाम
अगस्त की ही तरह सितंबर में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर ही है। अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भी बदलाव नहीं किया गया है। मुंबई में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये है। जबकि चेन्नई में 610 रुपये और कोलकाता में 620.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।

सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव
जुलाई बाद से रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। जुलाई महीने में 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 4 रुपये तक बढाई गई थी।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे
19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कटौती कर दी गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian oil Corporation – IOC) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर कीमत 2 रुपये कम हो गई है। अब इस सिलेंडर की दिल्ली में नया रेट 1133.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। मुंबई में 2 रुपये घटकर 1,196.50 रुपये इसकी नई कीमत हो गई है। 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर कमर्शियल में इस्तेमाल किये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *