बिहार को चुनावी साल में मिली बड़ी सौगात, 15 हजार करोड़ की योजनाओं का मिला तोहफा

बिहार को चुनावी साल में मिली बड़ी सौगात, 15 हजार करोड़ की योजनाओं का मिला तोहफा

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को चुनावी साल की बड़ी सौगात दी। उन्होंने 15000 करोड़ रुपए की योजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने 747 पुलों और 59 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। नीतीश ने कहा- 2005 से पहले बिहार में ग्रामीण सड़कों की क्या स्थिति थी। गांव में न के बराबर सड़क थी। 2006 तक सिर्फ 835 किलोमीटर सड़क बना था। आज कुछ लोग जो मन में आता है बोलते रहते हैं।

नीतीश ने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी गांव और टोला को पक्की सड़क से जोड़ना है। सात निश्चय योजना के तहत टोलों को भी सड़क से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार को कई जगह से कर्ज लेना पड़ा।

सेक्रेटरी साहेब सुनिए, अक्टूबर तक काम हो जाएगा न
182 अधूरी परियोजनाओं को समय से पूरा करने के संबंध में नीतीश ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव से कहा कि सेक्रेटरी साहेब सुनिए काम अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा न जी। मंत्री ने जवाब देने की कोशिश की तो नीतीश ने रोक दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री जी आपको समय कहां मिलेगा। सितंबर में चुनाव की घोषणा हो जाएगी। काम तो सेक्रेटरी और इंजीनियर को पूरा करना है।

मेंटेनेंस का रखना होगा ध्यान
मुख्यमंत्री ने विभाग के सचिव और इंजीनियरों से कहा कि आप लोग आज जिन योजनाओं का शिलान्यास करा रहे हैं उन्हें समय पर पूरा कीजिएगा। नीतीश ने कहा कि सड़क बनाने के साथ ही उसका मेंटेनेंस भी जरूरी है। नई सड़क बनती है तो लोगों को अच्छा लगता है, लेकिन तीन-चार साल में वह टूट जाती है तो दुख होता है। जो विभाग सड़क बना रहा है उसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी उसी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *