Sonu Sood जैसा मददगार बनान चाहते हैं Vivek Oberoi, गांव में बैठे किसान के बच्चों की करेंगे मदद

Sonu Sood जैसा मददगार बनान चाहते हैं Vivek Oberoi, गांव में बैठे किसान के बच्चों की करेंगे मदद

Desk: देश में एक तरफ जहां किसानों को लेकर लोग दो हिस्सों में बट गए हैं तो वहीं कुछ सितारे जोड़ने में भी लगे हैं. इस बार ये पहल शुरु की है बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय ने. वैसे तो विवेक ओबेरॉय अक्सर काफी लाइमलाइट में रहते हैं लेकिन इस बार की वजह काफी खास हैं.

दरअसल एक्टर विवेक ओबेरॉय ने JEE और NEET के छात्रों के लिए एक ऐसा Scholarship Programme शुरू किया है जिसके जरिए वे आसानी से परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे. विवेक ओबेरॉय ने i30 प्रोग्राम शुरू किया है जो पूरी तरह से मैथमेटिशियन Anand Kumar के Super 30 की तरह हैं. इस प्रोग्राम के जरिए 30 होनहार बच्चों को स्कॉलरशिप मिलेगी और उनके भविष्य को भी संवारने का प्रयार किया जाएगा. इस प्रोग्राम का प्रथम लाभ गांव में बैठे किसान के बच्चों का मदद करने का हैं.

Image result for Vivek Oberoi

आपको बता दें कि एक न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि मेरा मानना हैं कि अगर गांव का एक बच्चा भी साकक्षर होता हैं तो समझों पूरा गांव साकक्षर हो जाता हैं. देश में कई ऐसे होनहार बच्चे है जो सिर्फ पैसों की कमी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और अपने सपने से काफी दूर चले जाते हैं. ये सब देख मुझे रहा नहीं गया इसलिए मैं और मेरी टीम ने i30 नाम का एक प्रोग्राम शुरु किया हैं.

जानकारी के अनुसार एक्टर विवेक ओबेरॉय ने 16 करोड़ की स्कॉलरशिप अपनी तरफ से देने वाले हैं. i30 को सफल बनाने के लिए 90 वर्चुअल सेंटर बनेंगे. इससे मेडिकल और IIT की तैयारी कर रहे छात्रों की हर संभव मदद दी जाएगी. सोशल मीडिया पर विवेक ओबेरॉय की इस पहल की काफी चर्चा हो रहीं है और साथ साथ तारीफ भी. उनके इस नेक काम से हर कोई इंप्रेस नजर आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *