8 महीने में 6 दूल्हों की बनी दुल्हन, हर शादी करने के लिए मिलते थे 10 हजार रुपये

8 महीने में 6 दूल्हों की बनी दुल्हन, हर शादी करने के लिए मिलते थे 10 हजार रुपये

PATNA : शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन मायके जाने की जिद करती है तो दूल्हा भी उसके साथ चलता है. रास्ते में दूल्हे को लगता है कि कुछ गड़बड़ है लेकिन तब तक उसकी हत्या का प्लान बन चुका था. अगले दिन लोगों को पेड़ पर लटकता दूल्हे का शव मिलता है. दरअसल, उसने एक लुटेरी दुल्हन से शादी कर ली थी. 7 दिन पहले रतलाम जिले के सैलाना के पास युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. आरोपी युवती पूर्व में राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में झूठी शादी कर चुकी है. सैलाना में 7 दिन पहले महेंद्र पिता मोतीलाल कलाल (29) निवासी बांसवाड़ा की लाश मिली थी. प्रारम्भिक जांच में पाया गया कि युवक की हत्या उसकी पत्नी मीनाक्षी द्वारा की गई थी जिससे महेंद्र की शादी दो दिन पूर्व ही हुई थी. हत्या के बाद आरोपी मीनाक्षी अपने गिरोह के साथ फरार थी.

महेंद्र और मीनाक्षी की शादी मैरिज ब्यूरो के माध्यम से हुई थी. शादी के लिए मीनाक्षी के फर्जी बने भाई ने ढाई लाख रुपये लिए थे जिसके बाद कोर्ट और परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी की गई थी. शादी के दो दिन बाद ही मीनाक्षी के रिश्तेदार बनकर आए चार लोगों ने महेंद्र को अपनी गाड़ी में बैठाया और अपने साथ ले गये. अगले दिन महेंद्र का शव सैलाना के पास एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र और साइबर सेल सक्रिय कर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को आरोपी मीनाक्षी के पिता से मिले मोबाइल नंबर की लोकेशन ग्राम बरोली, इंदौर में पाई गई. पुलिस ने लोकेशन पर पहुंचकर मीनाक्षी को गिरफ्तार कर लिया. मीनाक्षी ने पुलिस को बताया कि वह तीन साल पहले अपने पति को छोड़ने के बाद माता-पिता के साथ रह रही थी. इस दौरान मीनाक्षी का अपने परिजनों से भी झगड़ा हो गया और उनसे भी अलग रहने लगी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *