परीक्षा लिए बगैर 8वीं तक के बच्चों को प्रमोट कर सकती है सरकार, चल रही तैयारी

परीक्षा लिए बगैर 8वीं तक के बच्चों को प्रमोट कर सकती है सरकार, चल रही तैयारी

Patna: कोरोना महामारी की वजह से स्कूली बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हुई. लंबे दौर के बाद किसी तरह अब छठी क्लास से ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल गाइडलाइन के तहत खोला गया है. लेकिन बच्चों की पढ़ाई नहीं होने के कारण उनकी वार्षिक परीक्षा कैसे ली जाए इसे लेकर सरकार बड़ा फैसला कर सकती है. कोरोना संक्रमित देखते हुए सरकार प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ने वाले करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चों को बगैर परीक्षा के ही प्रमोट करने की तैयारी में है.

बगैर एनुअल एग्जाम के छात्रों को प्रमोट करने के फैसले पर शिक्षा विभाग गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी इसे लेकर संकेत दे चुके हैं. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से साल 2020 21 के सत्र में बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई, इसके पहले शैक्षिक के सत्र 2019-20 में भी बच्चों की वार्षिक परीक्षा नहीं ली जा सकी थी और दसवीं को छोड़कर 1 से 11 मई तक के बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया था. बिहार में 13 मार्च 2020 से कोरोना के कारण सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. अप्रैल महीने में मुख्य सचिव के आदेश के बाद बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट किया गया था लेकिन पूरे साल स्कूल में पढ़ाई नहीं हो सकी.

मार्च 2020 से बंद माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों को नौवीं क्लास से ऊपर के बच्चों के लिए 4 जनवरी 2021 को खोला जा सका. जबकि मध्य विद्यालय में क्लास 6 से 8 तक के बच्चों के लिए स्कूल 8 फरवरी से खुले हैं. अभी भी राज्य के प्राथमिक स्कूल क्लास 1 से लेकर 5 तक के के बच्चों कोई स्कूल आने की मनाही है. ऐसे में प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रमोट किया जाना तय है. लेकिन विभाग इस पर विचार कर रहा है कि आठवीं तक के बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *