IGNOU की 15 जून से होने वाली परीक्षा स्थगित

IGNOU की 15 जून से होने वाली परीक्षा स्थगित

Desk:देश के विभिन्न भागों में लगे लॉकडाउन के मद्देनजर IGNOU के SED कुलसचिव डॉ.वी.बी. नेगी के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार जून 2021 की सत्रांत परीक्षा के लिये जारी टेंटेटिव डेट-शीट के आलोक में 15 जून से आरंभ होने वाली को स्थगित कर दिया गया है।IGNOU की सत्रांत परीक्षा जून 2021 को कोरोना संक्रमण की भयावहता के मद्देनजर स्थगित कर दी गई है।  क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा नेहाल ए.बेग के हवाले से IGNOU शिक्षार्थी सहायता केंद्र पूर्णिया के समन्वयक प्रो. गौरी कान्त झा ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्रांत परीक्षा जून 2021 की नई व अगली तिथि की घोषणा IGNOU मुख्यालय और क्षेत्रीय केन्द्र के वेबसाइट पर परीक्षा प्रारंभ होने के 21 दिन पूर्व अपलोड कर दी जाएगी।

परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक कराया जाएगा उपलब्ध

प्रो. गौरी कान्त झा ने बताया कि परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होंने इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वह अपनी पढ़ाई व तैयारी जारी रखें व अल्पकालीन सूचना पर भी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये अपने को सतत तैयार रखें। शिक्षार्थियों को इग्नू की परीक्षा व अन्य विस्तृत जानकारी के लिये विश्वविद्यालय के मुख्य वेबसाइट www.ignou.ac.in पर सतत संपर्क में रहना चाहिये। समन्वयक प्रो. झा ने शिक्षार्थियों से परीक्षा की सतत तैयारी के क्रम में IGNOU द्वारा संचालित ई-कक्षाओं का भरपूर लाभ लेने का आग्रह किया है।

असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि को 31 मई तक बढ़ाया

उन्होंने बताया कि सत्रांत परीक्षा जून 2021 के लिए असाइनमेंट समर्पित करने की अंतिम तिथि को 31 मई तक के लिये पूर्व में ही बढ़ा दी गई है। शिक्षार्थियों की सुविधा के लिये IGNOU की आधिकारिक सूचना व अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने के लिये इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के सोशल मीडिया अकाउंट IGNOU RC Sahrsa या अध्ययन केंद्र पूर्णिया के सोशल मीडिया अकाउंट IGNOU Purnea को लाइक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *