लॉकडाउन में ग्रेजुएट बने चोर, 3 माह में 18 घरों से की 25 लाख की चोरी

लॉकडाउन में ग्रेजुएट बने चोर, 3 माह में 18 घरों से की 25 लाख की चोरी

Patna: लॉकडाउन के कारण देश में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि अब ग्रेजुएट लोग भी चोर बनते जा रहे है. ताजा मामला सुल्तानगंज का है जहां ग्रेजुएट चोरों के एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन चोरों ने बीते तीन-चार महीने में चोरी की 18 घटनाओं को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार रंगदारी सेल और जक्कनपुर पुलिस ने सुल्तानगंज के रहने वाले चोर राजा, कैफी, आरजू व अफसर अहमद, रेकी करने वाले गुड्डू और लूट के जेवरात खरीदने वाले ज्वेलरी दुकान मालिक विजय कुमार उर्फ मंटा को धर दबोचा है.

तो वहीं बीते तीन-चार महीने में चोरी की 18 घटनाओं को अंजाम देने वाले ग्रेजुएट चोरों के एक गैंग को उसके सरगना के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. रंगदारी सेल और जक्कनपुर पुलिस ने सुल्तानगंज के रहने वाले चोर राजा, कैफी, आरजू व अफसर अहमद, रेकी करने वाले सुल्तानगंज के शाहगंज के गुड्डू और इन शातिरों से लूट के जेवरात खरीदने वाले आलमगंज के ज्वेलरी दुकान मालिक विजय कुमार उर्फ मंटा को धर दबोचा.

आपको बताते चले कि पुलिस ने इनके पास से लगभग दो लाख का सोना, 1.80 लाख नकद, एक पिस्टल, एक मैग्जीन, पांच राउंड कारतूस, तीन बाइक, 51 ग्राम सोने का आभूषण, 300 ग्राम सोने जैसा आभूषण, दो किलो चांदी और सात मोबाइल बरामद किया है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि शातिरों की निशानदेही पर छापेमारी चल ही रही है. 10 मई को इसी गिरोह ने जगदेव आशियाना अपार्टमेंट स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के फ्लैट में चोरी का प्रयास किया था. इसके अलावा 8 अप्रैल को करबिगहिया में मैरेडियन एसएस बिहार अपार्टमेंट में रहने वाले बीआईटी के एक प्रोफेसर के यहां चोरी की थी. दोनों घटनाओं में शातिराें का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसके सहारे पुलिस इन तक पहुंची.

मो. राजा और कैफी इस गैंग का सरगना है. गैंग में जितने भी गिरफ्त में आए हैं सभी ग्रेजुएट हैं. कुछ तो प्राइवेट जॉब भी करते हैं. जिस तरह लोग ऑफिस जाने के लिए तैयार होते हैं वैसे ही ये शातिर तैयार होकर चोरी करने निकलते हैं. बड़ी बात यह है कि यह गैंग दिन में ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. साकेत प्लाजा- गांधी मैदान, जगधानो रेसिडेंसी- राजीव नगर, जगदेव आशियान अपार्टमेंट – राजीव नगर, अयाची अपार्टमेंट- एसके पुरी, अरमान अपार्टमेंट- बेउर, मेरिडियन एसएस विहार अपार्टमेंट- जक्कनपुर, वासुदेव अपार्टमेंट- एसके पुरी, शांति लक्ष्मी वासुदेव अपार्टमेंट-अगमकुआं.

इन शातिरों ने पिछले चार-तीन महीने में 12 लाख का सोना विभिन्न ज्वेलर्स के यहां बेचा है. इसके साथ ही कैश और अन्य महंगे सामान को मिला दें तो यह आंकड़ा 25 लाख तक पहुंच जाएगा. एसएसपी ने कहा कि कुछ और ज्वेलर्स के यहां छापेमारी होगी. जल्द ही कुछ और लोग गिरफ्तार होंगे और बरामदगी भी होगी. गिरफ्त में आया गुड्डू नेशनल लेवल का सट्टेबाज है. वह पटना के बड़ा सट्टेबाज है और उसका अड्डा भी चलवाता है. इसके अलावा पुलिस कदमकुआं के संजय ज्वेलर्स और महेंद्रू के पूजा ज्वेलर्स के यहां रेड कर चुकी है. तीन ज्वेलरी दुकान और उसके मालिक अभी निशाने पर हैं. एक ज्वेलरी दुकान का मालिक फरार चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *