बिहार में अगले एक महीने तक दो लाख महिलाओं को सैनटरी नैपकिन बांटेगी कांग्रेस

बिहार में अगले एक महीने तक दो लाख महिलाओं को सैनटरी नैपकिन बांटेगी कांग्रेस

Patna: कांग्रेस पार्टी इस कोरोना संकट में बिहार के लोगों को मदद पहुचानें में जुटी है. पार्टी प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर मृतक मजदूरों के परिवारों को मदद पहुंचाने तक में लगी है. तो वहीं इस बार कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए एक नई मुहिम शुरू की है.

कांग्रेस पूरे देश में 25 लाख महिलाओं को सैनटरी नैपकिन देने और जागरुख करने का लक्ष्य रखा है. वहीं बिहार में 1.5 से 2 लाख महिलाओं तक इसे पहुंचाने का लक्ष्य है. बिहार में अब तक पटना, नालंदा, बांका, कटिहार में इसकी शुरूआत हो चुकी है.

इस संबंध में बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण ने बताया कि ये अभियान लगातार एक महीने तक चलेगा. महिला कांग्रेस जिला प्रेसिडेंट को इसकी कमान सौंपी गई है. बिहार के कई जिलों के अलावा अब पटना में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है. पटना के राजेन्द्र नगर में सैनटरी पैड, सैनेटाइजर और साबुन का वितरण किया गया है. वहीं आने वाले कुछ दिनों में कंकडबाग, बेली रोड के स्लम बस्तियों ये मुहिम चलाई जाएगी. अमिता कहती हैं कि हमारा मकसद है महिलाओं को उनके स्वास्थ के प्रति और जागरूक करना खासकर उन बस्तियों और जरुरतमंद महिलाओं के बीच जाकर जो अपने बारे मं में नहीं सोच पाती . हम महिलाओं को ये संदेश दे रहे है कि कोरोना जैसी मुश्किल घड़ी में भी वो अपने हाईजीन का ख्याल रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *