बिहार-झारखंड के बीच की दूरी को खत्म करेगा 205 करोड़ की लागत से बनने वाला ये पुल

बिहार-झारखंड के बीच की दूरी को खत्म करेगा 205 करोड़ की लागत से बनने वाला ये पुल

Patna: बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली सोन नदी पर पंडुका पुल बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगा।

आपको बता 2।15 किलोमीटर लम्बी इस सड़क पुल को बनाने में कुल 204.24 करोड़ की लागत लगने वाली है। इस पुल को रोहतास जिले के पंडूका से झारखंड के पलामू तक जोड़ा जाएगा। पुल के बन जाने से बिहार तथा झारखंड की दूरी काफी कम हो जाएगी।

तो वहीं ये सोन नदी पर बनने वाला बिहार का यह छठा पुल होगा। इससे पहले कोईलवर में दो, अरवल-सहार में एक, नासरीगंज में एक तथा एनएच पर एक पुल पहले से मौजूद है। बिहार के रोहतास जिला के पण्डुका गांव तथा झारखंड के पलामू जिला के कांडी प्रखंड के श्रीनगर गांव को यह पुल जोड़ेगी।

इस संबंध में सासाराम के भाजपा सांसद छेदी पासवान ने कहा कि इस पुल के निर्माण हो जाने से बिहार का झारखंड तथा छत्तीसगढ़ से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी साथ ही यह इलाका बिजनेस कोरिडोर के रूप में डेवलप होगा। दक्षिण बिहार के इस इलाके का सीधा संपर्क झारखंड के कई शहरों से हो जाएगा। डिहरी से निकलने वाली एनएच रोड इस पुल के माध्यम से झारखंड तक लेकर जाएगी।

आपको बता दें कि बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने इसका डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को भेजा है। जिसके बाद स्वीकृति मिली है। कुल तीन वित्तीय वर्ष में राशि रिलीज की जानी हैं। स्कूल को लेकर सीएम नीतीश कुमार भी काफी उत्साहित हैं। उन्हीं का प्रयास है कि विभाग ने जल्द से जल्द डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को सौंप दिया तथा केंद्र सरकार ने भी समय रहते योजना मद में राशि स्वीकृत कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *