Patna:गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले नए पुल का टेंडर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने फाइनल कर दिया है। 25 फीसदी कम रेट के साथ एसपी सिंगला एजेंसी इस सेतु को बनाने के लिए तैयार हो गई है। आपको बता दें कि मंत्रालय द्वारा अनुमानित 2411.50 करोड़ की जगह 1794.37 करोड़ में ही एजेंसी साढ़े तीन साल में सेतु बना देगी।
मिला जानकारी के अनुसार एसपी सिंगला एजेंसी इस सेतु को बनाने के साथ साथ अगले 10 वर्षों तक मेंटेनेंस भी करेगी। वर्तमान गांधी सेतु के 38 मीटर पश्चिम की तरफ बनने वाले इस सेतु प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण या फॉरेस्ट क्लियरेंस की कोई तकनीकी बाधा नहीं है। वर्तमान गांधी सेतु के एप्रोच को ही चौड़ा कर नए सेतु का एप्रोच बनाया जाना है। कंकड़बाग ओल्ड बाइपास के पास से एलिवेटेड निर्माण शुरू होगा। इससे ओल्ड बाइपास से गायघाट तक अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस प्रोजेक्ट में ये सात निर्माण एजेंसियां टेंडर में शामिल हुई थीं- टाटा पावर प्रोजेक्ट, गैमन, एलएंडटी, एफकॉन्स, एसपी सिंगला, दिलीप बिल्डकॉन और अशोक बिल्डकॉन टाटा पावर प्रोजेक्ट, गैमन, एलएंडटी, एफकॉन्स, एसपी सिंगला, दिलीप बिल्डकॉन और अशोक बिल्डकॉन.