Patna: देश में लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से ही सोनू सूद काफी ज्यादा सक्रीय हो गए हैं. उन्होंने प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस बीच कई लोग उनके साथ मस्ती करने की भी कोशिश करते नजर आ रहे हैं. किसी ने उन से कभी प्ले स्टेशन मांगा तो कभी गाड़ी. अब एक फैन ने सोनू सूद से सीधे iPhone की मांग कर दी है.
ट्विटर पर फैन ने ट्वीट किया है- मुझे एक iPhone चाहिए. मैं आपको इससे पहले भी 20 बार ट्वीट कर चुका हूं. अब फैन की इस मांग को सोनू सूद ने पूरा तो नहीं किया है लेकिन एक मजेदार जवाब जरूर दिया है. सोनू ने बताया है कि उन्हें भी एक फोन चाहिए. वो भी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वे ट्वीट कर लिखते हैं- मुझे भी एक फोन चाहिए. मैं तो इसके लिए 21 बार ट्वीट कर सकता हूं. अब सोनू ने इस ट्वीट के साथ हंसने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है.
गौरतलब है कि हाल ही में सोनू सूद ने एक खिलाड़ी की मदद की थी. जब एक्टर को पता चला कि उसे अच्छे जूतों की जरूरत है तो उन्होंने बिना समय गंवाए उसके लिए बेहतरीन जूते भेज दिए थे. उस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर सोनू के लिए स्पेशल वीडियो बनाकर सोनू का शुक्रिया अदा किया था.