PM मोदी का टि्वटर अकाउंट और वेबसाइट हैक, हैकर ने लिखी ये बात

PM मोदी का टि्वटर अकाउंट और वेबसाइट हैक, हैकर ने लिखी ये बात

Patna: पीएम नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट को हैकर ने हैक कर लिया है. हैकर ने बिटक्वॉइन की मांग की. यह बिटक्वॉइन उसने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन के रूप में मांग की है. जैसे ही इसकी जानकारी मिली उससे ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है.

हैकर ने लोगों से अपील की और लिखा है कि मैं आपलोगों से अपील करता हूं कि कोविड- 19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें. हैकर ने लिखा कि है कि यह अकाउंट को जॉन विक ने हैक कर लिया है. उसने यह भी बताया कि पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का जो वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट है उसके 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

बताया जा रहा है कि हैकर ग्रुप का नाम जॉन विक है. इसके बारे में साइबर सिक्योरिटी फर्म साइबल ने दावा किया था कि 30 अगस्त को जॉन विक ग्रुप ने ही पेटीएम मॉल के डेटा चोरी में हाथ था. पेटीएम मॉल यूनीकॉर्न पेटीएम की ई-कॉमर्स कंपनी है. दावा किया गया था कि इसने हैक कर फिरौती की मांग की थी, लेकिन आज इसने सफाई दी है कि उसने पेटीएम मॉल को हैक नहीं किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *