पटना जू में अब मुफ्त वाई-फाई व हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा

पटना जू में अब मुफ्त वाई-फाई व हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा

Patna: पटना जू में दर्शकों को अब हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित कार्यक्रम में पटना जू में मुफ्त वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की. इससे दर्शकों को जू के बारे में अधिक जानकारी मिलने में मदद मिलेगी.

उन्हाेंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ गैंडा संरक्षण व प्रजनन केंद्र के पास पौधरोपण किया. मुख्यमंत्री ने घड़ियाल इन्क्लोजर, दो सींग वाला गैंडा इन्क्लोजर, गैंडा संरक्षण व प्रजनन केंद्र और हाइना इन्क्लोजर के लोकार्पण के बाद जू में जिराफ, दो सींग वाले गैंडे और उसके बच्चे, पहाड़ी मैना, रॉयल बंगाल टाइगर, शेर, भालू, लकड़बग्घा और चिम्पांजी के खान-पान, दिनचर्या और अन्य गतिविधियों की जानकारी ली. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान चार अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

पर्यावरण विभाग ने कोरोना संक्रमण के दौरान वन्य जीवों की बेहतर देखभाल के लिए कोरोना वॉरियर के रूप में 34 कर्मियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, वित्त सचिव राहुल सिंह, बेल्ट्रॉन के प्रबंध निदेशक संतोष कुमार मल्ल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एके पांडेय, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह व जदयू नेता छाेटू सिंह समेत वन सेवा के कई अधिकारी मौजूद थे. घड़ियाल इन्क्लोजर में 12 घड़ियाल रखे गए हैं. इसके निर्माण पर 96.62 लाख की लागत आई है. वियतनाम से दो सींग वाले सफेद गैंडा के लिए अत्याधुनिक इन्क्लोजर बनाया गया है ताकि लोग नजदीक से गैंडा को देख सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *