फड़नवीस का लालू-राबड़ी पर हमला- 15 साल में 25 वर्ष पीछे ले गए बिहार, NDA लौटाएगा स्वर्ण काल

फड़नवीस का लालू-राबड़ी पर हमला- 15 साल में 25 वर्ष पीछे ले गए बिहार, NDA लौटाएगा स्वर्ण काल

Patna: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश कार्यसमिति के पहले ही संबोधन में देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) ने स्पष्ट कर दिया कि राजग (NDA) और विशेषकर बीजेपी का प्रचार अभियान बेहद आक्रामक होने वाला है. एनडीए विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा और युवा उसकी प्राथमिकता में हैं. शनिवार से शुरू हुई प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय वर्चुअल बैठक के उद्घाटन में फड़णवीस ने विधानसभा चुनाव बिहार के लिए टर्निंग प्वाइंट बताया. कहा कि यह चुनाव लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन-काल (15 Years of Lalu-Rabri Regime) में 25 वर्ष पीछे जाने वाले बिहार की किस्मत बदलने वाला है.

बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी हैं फड़णवीस

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM of Maharashtra) रह चुके फड़णवीस को बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करने का उनका यह पहला अवसर था. बैठके के दूसरे दिन रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) संबोधित करेंगे.

बिहार काे लौटाएंगे उसका स्वर्णिम काल

अपने संबोधन में दवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार का एक स्वर्णिम काल रहा है, जहां उसे दोबारा ले जाने के प्रयास में एनडीए पिछले 15 साल से जुटा हुआ है. इस दौरान तमाम काम हुए हैं और युवाओं के हित में अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है. बिहार में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है. यहां की आबादी में 25 साल से कम उम्र के युवाओं की संख्या 58 फीसद है. यह आबादी उत्पादक है और इसी पर बिहार के विकास का दारोमदार है. इस युवा आबादी के बूते एनडीए भविष्य का विकसित बिहार बनाएगा. बिहार को उसके स्वर्णिम-काल पर पहुंचाया जाएगा.

जनता ने पीएम मोदी का खूब दिया साथ

फड़णवीस ने केंद्र और राज्यों के परस्पर सहयोग और समन्वय से विकास का लक्ष्य हासिल करने का संकल्प जताया. कहा, बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का खूब साथ दिया है. प्रधानमंत्री ने लोगों के सपनों को सच कर दिखाया है. कश्मीर को आजादी दिलाई, राममंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया और विश्व में भारत की सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई. देश और बिहार को अभी बहुत आगे जाना है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और बिहार की जनता के सहयोग से हम अपने मुकाम पर पहुंचेंगे. यहां की जनता मेधावी और मेहनती है. कोरोना और बाढ़ के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता की जो मदद की है, वह सराहनीय है.

रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संगठन को सशक्त करने के साथ ही चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए हो रही है. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे. रविवार को बैठक के समापन सत्र को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *