Patna: बिहार विधानसभा चुनाव सीट शेयरिंग पर जारी घमासान के बाद एनडीए के भाजपा और जदूय में सीटों का तालमेल हो गया है। इसके साथ ही 16 जिलों में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए जदयू ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए उनकी लिस्ट जारी कर दी है। जेडीयू ने अभी तक अपने 12 प्रत्याशियों को सिंबल देने शुरू कर दिया है। ये हैं उनके नाम-
मसौढ़ी से नूतन पासवान, 
कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा, 
बेलहर से मनोज यादव, 
नवादा से कौशल यादव, 
जमालपुर से शैलेश कुमार 
नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी 
जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा, 
रोतहास के करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह, 
मोकामा से राजीव लोचन, 
बरबीघा से सुदर्शन, 
झाझा से दामोदर रावत, 
सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल,
लोजपा की घोषणा से शीर्ष नेताओं में खलबली मची
बिहार विधानसभा चुनाव को एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जारी खींचतान के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के गठबंधन छोड़कर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा से जदयू में बैचेनी फैल गई है। इसके साथ ही एलजेपी के 143 सीटों पर चुनाव लड़ने और जदयू के खिलाफ उम्मीदवारों को खड़ा करने की घोषणा से उपर से शांत दिख रहे जनता दल यूनाइटेड(JDU) के शीर्ष नेताओं में खलबली मची हुई है। पार्टी को अब घटनाक्रम के परिणामों और इसके मुकाबले को लेकर नये सिरे से विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ गया है।

 
             
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                