अब AC कोच में फ्री में नहीं मिलेंगे बेडशीट और कंबल, प्लेटफॉर्म से खरीदना होगा

अब AC कोच में फ्री में नहीं मिलेंगे बेडशीट और कंबल, प्लेटफॉर्म से खरीदना होगा

Patna: ट्रेन के वातानुकूलित डिब्बे में यात्रा करने जा रहे हैं तो बेडशीट, कंबल, तकिया साथ ले जाना न भूलें। अब ये मुफ्त में नहीं मिलेंगे। इसके लिए बाकायदा प्लेटफॉर्म पर बिक्री होगी। रुपए यात्री को अपनी जेब से देने होंगे।

कई दशक पहले रेलवे ने एसी कोचों में यात्रियों को बेडरोल देने की व्यवस्था शुरू की थी। इसके तहत प्रत्येक यात्री को एक चादर, एक तकिया व एक कंबल दिया जाता था। परंतु रेलवे ने कोरोना के चलते बेडरोल देना बंद कर दिया है। अब रेलवे ने इससे एक कदम और आगे बढ़कर यात्री के पैसे खर्च करने पर बेडरोल देने का निर्णय लिया है। बिक्री के लिए प्लेटफॉर्मों पर कियोस्क लगाए जाएंगे। आगरा कैंट, आगरा फोर्ट पर जल्द ही कियोस्क लग जाएंगे। यात्रियों को बेडशीट, मास्क, सेनिटाइजर, तकिया सबकुछ खरीदना होगा।

ये रहेंगी कीमतें
1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सेनिटाइजर सैशे – 50 रुपये
1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सेनिटाइजर सैशे, 1 तकिया – 100 रुपये
1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सेनिटाइजर सैशे, 1 कंबल – 150 रुपये
1 बेडशीट, 1 मास्क, 1 सेनिटाइजर सैशे, 1 तकिया, 1 कंबल – 250 रुपये

वस्तुएं – कीमत
सेनिटाइजर 50, 100, 120 एमएलए – 30, 50 व 80 रुपये
तीन स्तरीय फेस मास्क प्रति नग – 50 रुपये
बेड शीट प्रति नग – 45 रुपये
तकिया प्रति नग – 70 रुपये
कंबल प्रति नग – 170 रुपये
तकिया कवर प्रति नग – 20 रुपये
हाथों के दस्ताने प्रति नग – 10 रुपये
प्लास्टिक के चश्में प्रति नग – 150 रुपये
फेस शील्ड प्रति नग – 40 रुपये
हेयर केप प्रति नग – 10 रुपये
नेपकीन प्रति नग – 15 रुपये
टिशू पेपर 1 पैकेट – 25 रुपये
पीपीई किट – 1 हजार रुपये

कोविड-19 को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों को बेडशीट सहित अन्य सामान ट्रेन से पूर्व की तरह नहीं मिलेंगे। इनको यात्रियों को खरीदना होगा। यह सभी सामग्री प्लेटफॉर्म पर खोले जा रहे कियोस्क सेंटर से मिलेंगे।- एसके श्रीवास्तव, पीआरओ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *