Desk: महानगरों के बाद पटना में भी महिला बाउंसर्स का चलन शुरू हो गया है. अब केवल प्राइवेट संस्थान ही नहीं बल्कि पटना नगर निगम भी आउटसोर्स के जरिये इनकी भर्ती कर रहा है. पिछले साल की बात करें तो पटना नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए महिला टास्क फोर्स को लगाया था जिसमें कुल आठ महिला बाउंसर्स को सेलेक्ट किया गया था.
इन महिला बाउंसर्स की आठ घंटे की ड्यूटी लगाई गई थी और जहां-जहां अतिक्रमण होता था, वहां इन्हें तैनात किया जाता था. महिला बाउंसर्स का कहना है कि ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले आउटसोर्स कंपनी की ओर से उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है.
हालांकि ज़्यादातर महिला बाउंसर्स का कहना है कि उनके परिवार वाले इस ड्यूटी पर आपत्ति जताते हैं लेकिन उनका यह कहना है कि वह यह काम सेल्फ इंडिपेंडेंट बनने के लिए कर रही हैं. इसलिए उन्हें इस काम से कोई आपत्ति नहीं है.